मैहर व्यापारी कल्याण संघ को साथ लेकर मैहर में भी होगा चैम्बर का गठन, खुलेगा उपकार्यालय - सतीश सुखेजा
मैहर। विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह मंगलवार को स्थानीय आर.पी.पैलेस में आयोजित किया गया। चेंबर के सभी पदाधिकारी प्रातः मैहर पहुंचे एवं सर्वप्रथम मां शारदा के दरबार में हाजिरी लगाई तत्पश्चात आर.पी. पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शरदा के चित्र पर धूप दीप एवं पूजन-अर्चन के साथ हुई। नगर के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों की उपस्थित में कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम संयोजक सुरेश अग्रवाल बबलू भैया द्वारा स्वागत उद्बोधन के बाद संम्मान समारोह की कड़ी में सुरेश अग्रवाल बबलू भैया एवंववरिष्ठ व्यापारियों द्वारा सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं माँ शारदा के तस्वीर के साथ सम्मान किया गया। तद्पश्चात सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष सत्यभान सिंह ने सभी अतिथियों का शाल, श्री फल एवं माँ शारदा की तस्वीर से स्वागत किया। अग्रवाल महासभा मैहर द्वारा भी विन्ध्य चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारियों को भी पट्टिका एवं सम्मान पत्र भेंट किये गए। मैहर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी द्वारा भी सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। वैश्य महासभा मैहर द्वारा भी अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी में पूज्य सिंधी पंचायत मैहर द्वारा पगड़ी पहनाकर शाल,श्रीफल के साथ सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। सतना से पधारे विन्ध्य चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारियों ने अपने उदबोधन दिए। सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश दरियांनी, बी.एल.अग्रवाल, मैहर व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष नितिन ताम्रकार ने भी अपने उद्बोधन दिए। आभार प्रदर्शन एड.संतोष अग्रवाल द्वारा किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार शशांक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों के सवाल के जवाब में विन्ध्य चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने कहा कि वे व्यापारियों के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं और संगठन को मजबूत करने हेतु कार्य कर रहे है,मैहर के व्यापारी अधिक से अधिक संख्या में चैंबर से जुड़े जिससे मैहर में भी संगठन मजबूत हो, मैहर में एक उपकार्यालय भी खोलने की बात कही गयी। वही मैहर व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष नितिन ताम्रकार ने कहा कि मैहर व्यापारी कल्याण संघ, चैम्बर से सामंजस्य बैठा कर कार्य करेगा। मैहर के व्यापारियों को कल्याण संघ के माध्यम से ही विन्ध्य चैम्बर से जोड़ा जाएगा एवं साथ मिलकर व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सुरेश अग्रवाल बबलू भैया, मैहर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी, सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी, सांसद प्रतिनिधि सत्यभान सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश दरियांनी, वरिष्ठ समाजसेवी विश्वनाथ चौरसिया, सरमन लाल अग्रवाल, बी.एल.अग्रवाल,नीरज गर्ग, रमेश पसारी, देवेंद्र अग्रवाल, एड.संतोष अग्रवाल, बलराम जगयासी, व्यापारी कल्याण संघ अध्यक्ष नितिन ताम्रकार,अनूप अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल मशीनरी, रामचंद्र सोनी, संजय जादवानी, सुशील खेटपाल, धरमू भाई, भारत गोखलानी, अखिल गोयल, मुकेश सराफ,सोमिल अग्रवाल सहित सर्वसमाज के वरिष्ठजन एवं व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।